Hardik Pandya and Natasa Stankovic welcomed their baby boy on July 30. Since then, they have been sharing adorable pictures of their gorgeous boy on social media. The couple even gave their munchkin's glimpse on their respective Instagram handles and fans just can’t get over it.
आईपीएल कोरोना की वजह से स्थगित हो गया था लेकिन अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में किया जा रहा है। वहीं इस लीग का पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। कोरोना वायरस के कारण इस बार आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है. ऐसा दूसरी बार है जब आईपीएल के मैच यूएई में होंगे. इससे पहले 2014 में आईपीएल के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे.
#HardikPandya #NatashaStankovic #HardikNatashaSon